Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jul 2025, 10:48 am
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के गोहानी गांव में खेतों में मिले महिला और पुरुष के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या अवैध संबंध बनाने को लेकर की गई थी। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को मुठभेड़ के दौरान और प्रधान के ट्रैक्टर चालक शिवबाबू को अरेस्ट किया है। आरोपी और दोनों मृतक आपस में अक्सर बैठकर शराब पीते थे। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने महिला पुरुष के हत्या का जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है।
पानी भरे खेत में मिले थे दो शव
दरअसल, चरवा थाना क्षेत्र के गोहानी गांव में 29 जून को धान के पानी भरे हुए खेत में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला था। डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो पता चला कि प्रधान का ट्रैक्टर चालक शिवबाबू और वीरेंद्र ने मृतक के साथ एक दिन पहले शाम को साथ में शराब पी थी।एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ठेले पर शराब पीने के बाद तीन पाउच शराब लेकर खेत के पास बने टीले पर पहुंचे। यहां पर भी साथ में फिर शराब पी।
शराब के नशे में मृतक बनाने लगा था महिला से संबंध
इस दौरान सभी को नशा अधिक हो गया और गोरे लाल गांव की महिला के साथ संबंध बनाने लगा। गोरे लाल को संबंध बनाते देख शिवबाबू और वीरेंद्र ने भी गुड़िया से संबंध बनाने की कोशिश शुरू कर दी। जिसको लेकर सभी में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान शिवबाबू और वीरेंद्र ने मिलकर पहले गोरे लाल को मारा पीटा। फिर ट्यूबवेल से एक लोहे का रॉड लेकर आए और गोरे लाल पर प्रहार कर दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुड़िया पर भी वार करके उसको भी मौत की नींद सुला दिया और पानी भरे हुए खेत में फेंक दिया, जिससे चोट का निशान मिट जाए। पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी वीरेंद्र को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया तो दूसरे को उसके घर से अरेस्ट किया है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी व अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों के नाम पता चले। इसके बाद बुधवार की भोर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र कुमार को काजू गांव स्थित फार्म हाउस के पास घेर लिया तो उसने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वीरेंद्र घायल हो गया। इसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद करने का दावा किया। दूसरे आरोपी शिवबाबू को पंसौर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रैक्टर की चाबी से खुला राज
एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी शिवबाबू ग्राम प्रधान का ट्रैक्टर चलाता है। घटना वाली रात शवों को फेंकने के दौरान शिवबाबू से मौका-ए-वारदात पर ट्रैक्टर की चाबी छूट गई थी। निरीक्षण के दौरान पुलिस को यह चाबी मिली थी। ग्रामीणों से चाबी के बारे में पूछताछ की कि चाबी किसकी है। इसके बाद गहराई से छानबीन हुई तो कड़ी से कड़ी जोड़ी और आरोपी पकड़े गए।