मरी महिला को जिंदा करने के लिए गोबर में 24 घंटे गाड़ा, फिर..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jul 2025, 06:45 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है। वह ऐसा काम करता पकड़ा गया है कि सब लोग हैरान हैं। आइये खबर में पूरा मामला जानते हैं।

तांत्रिक बाबा की खुली पोल, महिला को जिंदा नहीं कर पाने पर गिरफ्तार
सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव में शुक्रवार को तांत्रिक बाबा कृपाल दास की पोल खुल गई। उसने मृत महिला को जीवित करने का दावा किया था, लेकिन उसका दावा फेल हो गया और महिला जीवित नहीं हो सकी। बाबा ने दावा किया था कि सांप के काटने से मरी महिला कलावती को वह तंत्र-मंत्र के जरिए फिर से जिंदा कर देगा। यह खबर फैलते ही हजारों की भीड़ गांव में उमड़ पड़ी और हालात को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी। बाबा ने महिला के शव को गोबर में दबाकर 24 घंटे तक तंत्र-मंत्र किया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। जब महिला जीवित नहीं हुई तो बाबा मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चमत्कार की उम्मीद में पहुंचे लोग निराश होकर लौटे। पुलिस ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मामले को लेकर गांव में चर्चा तेज हो गई है।


पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने किशोरी से दुष्कर्म पर जताया दुख

पूर्व मंत्री स्वाति सिंह शनिवार को बलिया स्थित डाक बंगला पहुंची। यहां उन्होंने नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद बेटियों की सुरक्षा में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी शत-प्रतिशत सुधार नहीं हो पाया है। कुछ घटनाएं हो रही हैं, जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बेटियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। जब स्वाति सिंह से आगामी चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पार्टी जहां से चुनाव लड़ने का आदेश देगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह उन्हें स्वीकार होगा।


16 वर्षीय किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव

लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में शनिवार को एक 16 वर्षीय किशोरी अंजली लोध का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। अंजली रात करीब 8 बजे शौच के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गांव के बाहर एक बगीचे में उसका शव लटका मिला। ग्रामवासियों की सूचना पर थाना खमरिया की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ओपी राय ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले दरिगापुर गांव में एक युवक का शव खेत में मिला था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


सहकारी समिति के जर्जर भवन पर चला बुलडोजर, महिलाओं ने जताया विरोध

बांदा जनपद के बबेरू कस्बे में मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति के जर्जर भवन को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया। इस भवन में पिछले 50 वर्षों से रह रहे एक परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया, लेकिन एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में भवन को ढहा दिया गया। महिलाओं का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। बिना किसी नोटिस के भवन को गिरा दिया गया है। सहकारी समिति के जिला अपर अधिकारी अरुण कुमार तिवारी और सचिव जितेंद्र सिंह भदोरिया ने तीन बुलडोजरों की मदद से कार्रवाई शुरू की, तभी विरोध शुरू हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे अजय उर्फ गोलू पांडेय को हिरासत में ले लिया। उनकी परिजन महिलाएं मंजरी पांडे और प्रीति पांडे अधिकारियों से गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और भवन जमींदोज कर दिया गया।


यह भी पढ़ें- खौफनाक मौत: पहले घोंटा गला, फिर काटी कलाई, मन नहीं भरा तो बांका से.. मामला जान हिल जाएंगे आप

advertisement image