Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Jul 2025, 11:08 am
हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां इंटरनेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस टू इलाके की है। बताया जा रहा है कि राधिका की टेनिस एकेडमी को लेकर बाप-बेटी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। दीपक यादव ने एकेडमी शुरू करने के लिए करीब सवा करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन बाद में उसने उसे बंद करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर रोजाना झगड़ा होता था और गुरुवार को विवाद के दौरान उसने बेटी को तीन गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिछले 15 दिनों से तनाव
परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से घर में तनाव बना हुआ था। राधिका और उनके पिता के बीच रोजाना झगड़े हो रहे थे। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक राधिका की टेनिस एकेडमी अच्छी चल रही थी और उससे बढ़िया कमाई हो रही थी। कुछ लोगों ने दीपक यादव पर ताने कसे थे कि वे अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं। यही बात उन्हें बहुत बुरी लगी और उन्होंने राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि दीपक ने गुस्से में आकर राधिका पर गोली चला दी।
टेनिस एकैडमी में अच्छा कमाती थी राधिका
पुलिस की पूछताछ में दीपक यादव ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राधिका नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी थी। उसने देश के लिए कई मेडल जीते थे, जिससे पूरा परिवार गर्व करता था। दीपक ने बताया कि तीन महीने पहले राधिका के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण उसने टेनिस खेलना छोड़ दिया और अपनी टेनिस एकेडमी शुरू कर दी। वह बच्चों को टेनिस सिखाने लगी और अच्छा पैसा कमाने लगी।
लोगों के ताने की वजह से की हत्या
दीपक का कहना है कि जब वह बाहर जाता था तो लोग उसे ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। यह बात उसे बहुत बुरी लगती थी। उसने कई बार राधिका से कहा कि वह एकेडमी बंद कर दे, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया। गुरुवार को भी उन्होंने राधिका को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और बहस करने लगी। दीपक ने गुस्से में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राधिका पर गोली चला दी।
राधिका का रहा शानदार टेनिस करियर
राधिका यादव का टेनिस करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और विमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था। उनका करियर में ITF की सबसे अच्छी रैंकिंग 1638 रही थी। उन्होंने हरियाणा में महिला युगल वर्ग में पांचवां स्थान भी हासिल किया था। जून 2024 में राधिका ने ट्यूनीशिया में आयोजित W15 टूर्नामेंट में भी भाग लिया था। इसके अलावा 2017 में ग्वालियर में ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह के खिलाफ एक मैच खेला था। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में उनका रजिस्ट्रेशन भी था। AITA अंडर-18 गर्ल्स कैटेगरी में वे 2018 में 75वें स्थान पर थीं और महिला एकल वर्ग में 35वें स्थान तक पहुंची थीं।
राधिका ने हासिल कीं कई उपलब्धियां
महिला युगल में भी राधिका ने कई उपलब्धियां हासिल की थीं। वे 5 अप्रैल 2021 को 53वें स्थान पर रहीं और 112 सप्ताह तक टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में बनी रहीं। वह हरियाणा की उन चार खिलाड़ियों में से एक थीं जिन्होंने AITA महिला युगल की टॉप 100 लिस्ट में जगह बनाई थी। 4 नवंबर 2024 तक उनकी आईटीएफ महिला युगल रैंकिंग 113 रही थी, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक थी। राधिका की हत्या से खेल जगत और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। एक होनहार खिलाड़ी, जिसने देश का नाम रौशन किया, आज पारिवारिक कलह का शिकार बन गई। यह घटना यह भी दिखाती है कि मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव किस हद तक इंसान को बदल सकता है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के शुभांशु ने अंतरिक्ष में किया ऐसा काम, हर कोई हैरान