Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Jul 2025, 05:50 pm
राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में 9 जुलाई को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात भूतनाथ मार्केट के पास स्थित राजकीय कॉलोनी में हरिशचंद्र पांडेय के घर पर हुई थी। बदमाशों ने उनकी पत्नी से लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कान की बालियां बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सीतापुर के पर्वतपुर संधना निवासी चिरकू और बरुहा बनौरा चौराहा जलालपुर के रहने वाले मोगली के रूप में हुई है।
डीसीपी पूर्वी शशांक कुमार सिंह के मुताबिक चिरकू की हाल ही में शादी हुई थी और वह हनीमून पर जाना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसी वजह से उसने अपने दोस्त मोगली के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वारदात के दिन दोनों राजकीय कॉलोनी पहुंचे। मकान के पास सन्नाटा देखकर चिरकू ने हरिशचंद्र पांडेय के घर की घंटी बजाई। जब हरिशचंद्र की पत्नी शशि पांडेय बाहर आईं तो चिरकू ने खुद को एसी मैकेनिक बताकर घर में घुसने की कोशिश की। दरवाजा खुलते ही वह भीतर घुस गया और शशि पर चाकू से हमला कर जेवर लूट लिए। विरोध करने पर उसने शशि के गले और हाथ पर चाकू से वार किया और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई।
एसीपी ए. विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के बाद भी चिरकू इंदिरानगर के समौद्दीपुर इलाके में अपनी पत्नी के साथ सामान्य रूप से रह रहा था और हनीमून पर जाने की तैयारी में था। इससे पहले कि वह अपनी योजना को अंजाम दे पाता, पुलिस ने उसे मोगली के साथ बस्तौली तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात के समय चिरकू नशे की हालत में था। उसका इरादा केवल जेवर लूटने का था, लेकिन अधिक नशे की वजह से उसने हिंसक रूप ले लिया। उसके खिलाफ गाजीपुर थाने में पहले से ही चोरी के छह मामले दर्ज हैं। मोगली का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दावा किया था कि तीन दिन से घर की घंटी बार-बार बजाई जा रही थी, लेकिन पुलिस जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। आरोपियों ने वारदात से पहले कोई रेकी नहीं की थी। पुलिस अब चिरकू पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण के लिए महिला समेत बहन-बेटी का अपहरण, क्या छांगुर से जुड़ा है कनेक्शन?