मोहर्रम के जुलूस में हंगामा! दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस के छूटे पसीने.. जानें पूरा मामला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jul 2025, 04:53 pm
news-banner
कुशीनगर में हंगामे की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया। यहां खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया में दो समुदायों के बीच टकराव हो गया और दोनों आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान मामला शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। हिंदू पक्ष का आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने शिव मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा फहराया और भड़काऊ गाने गाने के साथ नारेबाजी की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाजार में भी जुलूस के दौरान बवाल हो गया। यहां बज रहे डीजे के गानों को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें आठ साल के बच्चे एकलाख के सिर में चोट आ गई। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


अलीगढ़ में भी तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली जब रविवार रात अराजक तत्वों ने जट्टारी कब्रिस्तान के पास बनी एक मजार में तोड़फोड़ कर दी। सोमवार सुबह जब मुस्लिम समुदाय के लोग वहां पहुंचे तो घटना का पता चला। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मजार पर इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

प्रदेश भर में मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस लगातार गश्त कर रही थी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और त्योहार शांति से संपन्न हो सके।

राजधानी लखनऊ में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस दौरान स्वामी सारंग ने जंजीरी मातम किया। वहीं प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को 40 घंटे के लिए हाउस अरेस्ट कर दिया गया, ताकि किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न न हो। सहारनपुर में शनिवार रात मोहर्रम की मजलिस के बाद परोसे गए खाने से लगभग 200 लोग बीमार हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।


यह भी पढ़ें- VIDEO: बीच बाजार में सरेआम छेड़ रहे थे शराबी, फिर महिला ने जो किया.. तारीफ करते नहीं थकेंगे आप..

advertisement image