Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Jun 2025, 09:41 am
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने एक लाख इमामी बदमाश को मुठभेड़ में देर रात ढेर कर दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या कर लूट करने वालों के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश संदीप उर्फ पहलवान गोली लगने से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
हाईवे पर ट्रक लुटेरे गिरोह का था सरगना
एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के मवी कलां गांव के जंगल में नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश संदीप को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। संदीप हरियाणा के रोहतक जिले स्थित भैणी महाराजगंज, थाना महम का निवासी था। संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रकों समेत कीमती सामान लूटने के कई मामलों में फरार चल रहा था। संदीप कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटकांड का मुख्य आरोपी था। इस केस में कानपुर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक लेकर हो जाता था फरार
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट के 15 से अधिक मामले दर्ज थे। संदीप अब तक अपने गिरोह के साथ मिलकर चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका था। हाईवे पर सक्रिय ट्रक लुटेरे गिरोह का सरगना संदीप ड्राइवरों को रास्ते में ही मौत के घाट उतार देता था और फिर ट्रक लेकर फरार हो जाता था। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात मवी कलां के जंगल में घेराबंदी की। सदीप खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से संदीप घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।