किसानों के लिए मसीहा बने एसडीएम, कीचड़ में नंगे पैर घुसकर किया ये काम, हर कोई कर रहा तारीफ

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Aug 2025, 04:40 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किसानों के लिए किए गए उनके काम की चारों ओर चर्चा हो रही है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

रायबरेली में बारिश के चलते पक्षी विहार की झील उफनाई तो किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेते एसडीएम की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं। इन तस्वीरों की जमकर तारीफ हो रही है। लोग एसडीएम की संवेदनशीलता की भी चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, मामला सलोन तहसील का है। यहां तैनात एसडीएम को शिकायत मिली थी कि पक्षी विहार के पीछे काफी बड़ा इलाका जलमग्न हो गया है। शिकायत पर एसडीएम चंद्रप्रकाश गौतम मौके पर पहुंचे तो जल भराव के चलते आगे जाना संभव नहीं था। लेकिन एसडीएम चंद्रप्रकाश के कदम यहां रुके नहीं बल्कि जूते उतारकर खुद कीचड़ में कूद पड़े। कीचड़ पार कर करते हुए वह जल भराव वाले इलाके में पहुंच गए, जहां पैंट को ऊपर कर पानी में कूद पड़े।


बता दें कि पक्षी विहार के पीछे भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां छोटी बड़ी कुल 16 नहरों का पानी इकट्ठा होकर बहुत बड़े इलाके में धान की फसल को बर्बाद कर रहा है। उधर उफनाई पक्षी विहार की झील का पर पानी पहले ममुनी और बकुलाही ड्रेन से निकल जाता था। इधर भारी वर्षा और दोनों ड्रेन के फुल क्षमता से बहने के कारण यहां बड़ा इलाका बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है। फिलहाल एसडीएम चंद्रप्रकाश कच्चे रास्ते को खुदवा कर पानी निकलवाने का प्रबंध किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह खुदवाया गया नाला काफी नहीं है। पूरी नज़र बनाये रखी जाएगी। यदि घरों में पानी जाता है, तो राहत सामग्री इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएमओं ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

लखीमपुर खीरी में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता मंगलवार को ब्लॉक नकहा के बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएचसी नकहा के अधीक्षक डॉ. रामू सिंह के साथ उन्होंने सबसे पहले बाढ़ चौकी खानीपुर का दौरा किया, जहां स्वास्थ्य टीम ने आठ मरीजों का उपचार किया था। इसके बाद वह ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित रहरिया खुर्द और उसके पुरवा रहरिया कला पहुंचे। यहां आशा कार्यकर्ता विंधेश्वरी भ्रमण पर थीं। सीएमओ ने ग्राम प्रधान आरती देवी और प्रधान पति उत्तम कुमार से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा की।


सीएमओ ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित चौकियों और क्षेत्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इस पर लगातार नजर रखी जाए। साथ ही आवारा पशुओं और जहरीले जीव-जंतुओं के उपचार के लिए पर्याप्त वैक्सीन और दवाओं की व्यवस्था भी करने को कहा। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।


यह भी पढ़ें- भोजन की आस लगाए बैठे परिवारों को मिले राशन के पैकेट तो खिल उठे चेहरे

advertisement image