यूपी पुलिस ने एक और खूंखार अपराधी को मुठभेड़ में किया ढेर, जानिए कौन था?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Jul 2025, 10:40 am
news-banner
खलापार का रहने वाला शाहरुख पठान संजीव जीवा गैंग का था शार्प शूटर, कई हत्याएं कर चुका था

यूपी पुलिस ने एक और खूंखार अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ मेरठ द्वारा थाना छपार क्षेत्र में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान शाहरुख पठान को गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार कर शाहरुख को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। यूपी एसटीएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार की सुबह टीम को शाहरुख की लोकेशन मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी की। इस दौरान पुलिस टीम को देखते हुए उसने फायरिंग शुरू कर दी। शाहरुख ने करीब 10 राउंड फायरिंग पुलिस टीम पर की। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी बचाव में फायरिंग की और उसे मार गिराया।


संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था

बता दें कि खलापार का रहने वाला शाहरुख पठान संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था। जिसपर हत्या और रंगदारी के 11 मुकदमे दर्ज हैं। 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा की हत्या कर दी थी । गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया। इसके बाद संजीव जीवा के लिए काम करने लगा। कुछ दिन जेल में रहने के बाद शाहरुख सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से 2016 में फरार हो गया । फरारी के दौरान जीवा के कहने पर 2017 में हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या की थी। फरारी के दौरान 2017 में कोतवाली मुजफ्फरनगर में आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह उसके पिता की भी हत्या कर दी। इस हत्या के बाद शाहरूख पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था ।


उम्रकैद की सजा हो चुकी थी

इसके बाद शाहरुख पुनः गिरफ्तार होकर जेल चला गया था। गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हो गई थी। वर्तमान में जमानत पर चल रहा था। करीब 6 माह पूर्व जमानत पर आने के बाद शाहरुख ने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाना और मारने का प्रयास करने में संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी।


हथियारों का जखीरा बरामद

शाहरुख के कब्जे से 30 एमएम पिस्टल बरेटा, 32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस, 9 एमएम पिस्टल देशी, बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार, 7 ज़िंदा कारतूस 9 एमएम, 10 ज़िंदा कारतूस 32 एमएम, 46 ज़िंदा कारतूस 30 एमएम और 6 खोखा कारतूस 32 एमएम बरामद हुआ है।

advertisement image