Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jul 2025, 03:10 pm
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की सुरक्षा में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं होगी। खुद मुख्यमंत्री ने लापरवाही कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि सहारनपुर में कांवड़ यात्रा में लापरवाही करने पर कई पुलिसकर्मियों पर पहाड़ टूट पड़ा है। यहां एसएसपी आशीष तिवारी ने सख्त एक्शन लेते हुए 27 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी बिना किसी पूर्व अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे, जबकि इनकी ड्यूटी सावन महीने में आयोजित कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में लगाई गई थी। एसएसपी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रविंद्र मलिक, महिला कांस्टेबल प्रीति, अंशु और शाइस्ता शामिल हैं। इसके अलावा हेड कांस्टेबल जोनी कुमार, सतेंद्र सिंह, अमित कुमार, प्रवेश कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अजेश कुमार और कांस्टेबल दीपक माथुर, रवि चौहान, रवेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, पवन कुमार, देवेंद्र शर्मा, सूरज आर्य और अमित कुमार को भी सस्पेंड किया गया है। कांस्टेबल कपिल देव, मुकेश, राहुल, आकाश सिंह, कोशिंद्र और फालवर सुधीर कुमार, अभिषेक शर्मा व सुनील पर भी कार्रवाई की गई है। यह मामला पुलिस महकमे में अनुशासन कायम रखने के लिहाज से देखा जा रहा है।
आज सावन का दूसरा दिन
आज सावन का दूसरा दिन है। दूसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि हर भक्त को केवल एक सेकेंड के लिए ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो पा रहे हैं। देशभर के साथ-साथ अमेरिका, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और मॉरीशस जैसे देशों से भी श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। कई भक्त पहली बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर खुश नजर आए। कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो कई घंटों से कतार में खड़े हैं, लेकिन बाबा के एक झलक मात्र से ही खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। भक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बनता है। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। काशी में सावन के इस पावन माह का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है।
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में हंगामा, झड़प और तोड़फोड़! जानें पूरा अपडेट