आज 29 जिलों में बारिश तो 48 जिलों में बिजली से मचेगी तबाही! आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jul 2025, 11:48 am
news-banner
यूपी में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव है और शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में इसका असर भी देखने को मिला है। अब आज रविवार को भी राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 48 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 56 जिलों में औसतन 6.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे पूरे सीजन की कुल बारिश 142.3 मिमी तक पहुंच गई है। यह सामान्य से 13 फीसदी अधिक है।


काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, मिर्जापुर में भूस्खलन

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में यह 62.62 मीटर पर बह रही है और हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से ऊपर जा रही है। हालांकि यह अभी भी खतरे के निशान से लगभग 8.64 मीटर नीचे है। दूसरी ओर मिर्जापुर में तेज बारिश के कारण रीवा-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है। शनिवार दोपहर हुई भारी बारिश से ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में 1 किलोमीटर के दायरे में छह स्थानों पर पहाड़ी मलबा और पत्थर सड़कों पर आ गिरे, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।


उन्नाव में मूसलाधार बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर
उन्नाव में पहाड़ी क्षेत्रों की मूसलाधार बारिश और पश्चिमी राज्यों से छोड़े गए पानी के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्लागंज में जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार शाम तक यह 110.710 मीटर पर पहुंच गया था। शनिवार सुबह थोड़ी गिरावट आई, लेकिन रविवार सुबह फिर से बढ़त दर्ज की गई है। फिलहाल जलस्तर हर घंटे दो सेंटीमीटर के उतार-चढ़ाव के साथ बढ़ रहा है।


लखनऊ में गर्मी ने किया परेशान, अलीगढ़ में सड़कें बनीं तालाब

लखनऊ में शनिवार को सुबह से तेज धूप रही, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि मौसम विभाग ने 6 से 8 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री कम रहा। अलीगढ़ में देर रात झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। रामघाट रोड और मैरिस रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। वाहन सवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग घुटने भर पानी में फंसे वाहनों को धक्का देते नजर आए।


कानपुर में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी

कानपुर में भी भारी बारिश के चलते वीआईपी रोड समेत अन्य प्रमुख इलाकों में जलभराव हो गया। वीआईपी रोड पर एक फीट तक पानी भरने से भारी जाम लग गया। तिलक नगर और रेव 3 चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से प्रदेश के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्र विस्तार और बढ़ेगा, जिससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति और विकराल हो सकती है। प्रशासन ने सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में।

48 जिलों में बिजली  गिरने की चेतावनी

गाजीपुर, कन्नौज, मथुरा, ललितपुर, प्रतापगढ़, मऊ, एटा, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, कानपुर देहात, जालौन, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, बलरामपुर, झांसी, अमेठी, बलिया, सिद्धार्थ नगर, हाथरस, रायबरेली, प्रयागराज, बहराइच, महोबा, औरैया, वाराणसी, भदोही, सुल्तानपुर, सोनभद्र, चित्रकूट, लखनऊ, बांदा, उन्नाव, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, अंबेडकर नगर, अयोध्या, कौशांबी, चंदौली, हरदोई, इटावा, बाराबंकी, श्रावस्ती, आगरा, गाजीपुर, जौनपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में आसमानी तबाही, 16 की मौत, 55 लापता लोगों की तलाश जारी..

advertisement image