Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jul 2025, 02:20 pm
अलीगढ़ में एक शादीशुदा युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी निवासी सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या की गई है और इस हत्या में उसकी पत्नी बीना और उसके प्रेमी मनोज कुमार की साजिश सामने आई है। पूछताछ में बीना ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति से मिले पैसे से ही कट्टा और कारतूस खरीदे थे। ये रुपये सुरेश ने घर के राशन और बच्चों के नाश्ते के लिए दिए थे, मगर बीना ने उनका इस्तेमाल पति की हत्या की साजिश में किया।
प्रेम संबंधों का पता चलने पर सबकुछ ठीक करने का किया वादा, फिर दिया धोखा
सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और अक्सर पंद्रह दिन में घर आता था। उसकी पत्नी बीना गांव में तीन बच्चों के साथ रहती थी। जब भी सुरेश आता, वह राशन और बच्चों की जरूरत का सामान लाता था। बीना ने पुलिस को बताया कि सुरेश को अपनी पत्नी और मनोज के संबंधों की जानकारी थी। उसे कई बार गांव के लोगों और परिवार वालों ने बताया था कि बीना का मनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस पर सुरेश ने पत्नी को समझाने की कोशिश की थी। बीना ने भी वादा किया था कि वह अब उसके विश्वास को नहीं तोड़ेगी। सुरेश को लगा था कि मामला सुलझ गया है। वह पत्नी और बच्चों को दिल्ली घुमाने ले जाने की योजना बना रहा था।
मनोज के दोस्त से खरीदा तमंचा, कहा इतनी गोली मारना कि मर ही जाए
परिवार के दिल्ली जाने से पहले बीना और मनोज ने मिलकर खौफनाक साजिश रची। उसने जिस शख्स से हथियार खरीदा, वह मनोज का दोस्त था। बीना ने मनोज को वही कट्टा दिया और कहा कि इतनी गोली मारना कि जब तक मर न जाए। इसके बाद मनोज ने सुरेश को घर के चबूतरे पर गोली मार दी। वारदात के बाद मनोज खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बीना के पास एक अलग मोबाइल था, जिसका इस्तेमाल वह मनोज से बात करने के लिए करती थी। पूछताछ के दौरान वह मोबाइल छुपाने की कोशिश करती रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने सूटकेस में मोबाइल होने की जानकारी दी। उसने बताया कि यह मोबाइल भी उसको मनोज ने ही दिया था।
ऐसे मामलों का बनेगा अलग रजिस्टर, होगी निगरानी
एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि इस घटना के बाद जिले के सभी थानों में पति-पत्नी विवाद से जुड़े मामलों के लिए अलग रजिस्टर बनाया जाएगा। इसमें खास तौर पर उन मामलों को दर्ज किया जाएगा, जिनमें पति ने पत्नी के किसी से संबंध या धमकी की शिकायत की हो। ऐसे मामलों की निगरानी, काउंसलिंग और समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- शादी के एक महीने बाद पत्नी ने किया ऐसा कांड, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप