ATM से पैसे नहीं, चुराते थे ऐसी चीज कि जानकर उड़ जाएंगे होश! पुलिस ने चार को दबोचा

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jul 2025, 08:10 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से पैसे नहीं, बल्कि बैटरी चुराता था। पुलिस ने ऐसे चार आरोपियों को दबोचा है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

जालौन जिले की उरई कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एटीएम से बैटरियां चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 एटीएम बैटरी, एक अवैध तमंचा और एक वैगनआर कार बरामद की है। यह गिरफ्तारी झांसी रोड स्थित एल्ड्रिच स्कूल के पास से की गई है, जहां आरोपी किसी वारदात की योजना बना रहे थे। हालांकि पुलिस ने उनकी मंसूबे कामयाब होने से पहले उन्हें दबोच लिया।


उरई और डकोर थाना क्षेत्रों में 10 और 11 जुलाई को एटीएम से बैटरी चोरी की घटनाएं हुई थीं। तब अज्ञात चोरों ने एटीएम के ताले तोड़कर बैटरियां चोरी की थीं। इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात में सुनसान जगहों पर स्थित एटीएम को निशाना बनाते थे। पहले ताले तोड़ते, फिर अंदर घुसकर बैटरियां निकाल लेते और उन्हें बेचकर आपस में पैसे बांटते थे। इनमें से एक आरोपी छोटू सिद्दीकी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ, जिसे उसने सिर्फ डराने के लिए रखने की बात कही। उसका दावा था कि यह तमंचा काम नहीं करता और उसके पास कोई कारतूस भी नहीं है।


पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बरामद की गई 10 बैटरियों में से 6 बैटरियां उरई स्थित हिताची एटीएम से, 3 बैटरियां बघौरा के स्टेट बैंक एटीएम से और 1 बैटरी डकोर के इंडियन बैंक एटीएम से चोरी की गई थी। उनकी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। उनके ऐसे कई फुटेज सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की, जिसमें पता चला कि छोटू सिद्दीकी के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर और टीला मोड़ थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


सीओ अर्चना सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छोटू सिद्दीकी निवासी ग्राम चमारी, थाना आटा, गुलशाद अंसारी, एहतिशाम अंसारी और मोहम्मद उमर निवासी उरई शामिल हैं। उनके पास से चोरी की गई बैटरियों के अलावा 315 बोर का एक तमंचा और एक वैगनआर कार भी बरामद हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में एटीएम चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- पति ने बीवी को दिए राशन के लिए पैसे, वो ले आई मौत का सामान, फिर भयानक कांड!

advertisement image