बीजेपी सांसद के साथ वारदात! जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jul 2025, 03:41 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गंभीर वारदात सामने आई है। यहां बीजेपी सांसद सतीश गौतम के करीबी ट्रांसपोर्टर सोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

अलीगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां बीजेपी सांसद सतीश गौतम के करीबी सोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोनू पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और ट्रांसपोर्टर थे। वारदात के समय वह अपनी क्रेटा कार से अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वे अपने गांव कोडरा से करीब 400 मीटर दूर पहुंचे, बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और सामने से ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं। गोलियां कार के शीशे को चीरती हुई सीधे उनके सीने में जा लगीं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं। कार के सामने के शीशे पर ड्राइविंग सीट की ओर चार छेद मिले हैं। इससे साफ है कि हमलावरों ने बहुत नजदीक से और सटीक निशाना साधकर हमला किया। सोनू चौधरी को चार से पांच गोलियां लगीं। इनमें से एक गोली उनके सिर में भी लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था।


सोनू के भाई रिंकू चौधरी ने बताया कि वे चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। दस साल पहले उनके एक और भाई राजेश की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रिंकू ने बताया कि हत्या की सूचना उन्हें गांव के पास बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार ने दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो सोनू लहूलुहान हालत में कार के अंदर थे। अस्पताल में कुछ देर तक उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनू की शादी हो चुकी थी और उनके दो बेटे हैं। परिवार के मुताबिक उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी।


हत्या की यह वारदात बेहद योजनाबद्ध और प्रोफेशनल अंदाज में की गई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह सुपारी किलिंग तो नहीं थी। सोनू चौधरी ग्राम प्रधानी के चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे, जिससे राजनीतिक रंजिश की आशंका को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- OTT पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ एक्शन, उल्लू और ऑल्ट समेत 25 एप बैन, फटाफट जानें

advertisement image