Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Jul 2025, 11:35 am
क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला अब पलट गया है। इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यश ने इसे गहरी साजिश बताते हुए पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उन्होंने खुल्दाबाद थाने में प्रतापगढ़ निवासी अपनी महिला मित्र समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यश दयाल का कहना है कि लड़की ने उनसे 8 लाख रुपये उधार लिए थे और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकियां दी जाने लगीं। उनकी तहरीर के मुताबिक युवती ने आत्महत्या करने और उन्हें फंसाने की धमकी भी दी है। यश ने युवती पर लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी करने का भी आरोप लगाया है।
यश का दावा है कि युवती से उनकी पहली मुलाकात साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ी और युवती ने इलाज, कॉलेज फीस और अन्य जरूरतों के नाम पर कई बार पैसे मांगे। युवती हर बार यह कहकर पैसे लेती रही कि वह मई 2025 तक पूरा पैसा लौटा देगी। युवती ने शॉपिंग के लिए भी उनसे काफी पैसे लिए और कुल करीब 8 लाख रुपये खर्च करवा दिए। यश ने यह भी आरोप लगाया कि युवती एक संगठित गैंग का हिस्सा है, जो भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनसे पैसे वसूलने का काम करता है। युवती ने मुलाकात के बहाने उनका लैपटॉप, आईफोन और अन्य सामान चुरा लिया। जब उन्होंने उधार की राशि लौटाने की मांग की तो युवती ने आत्महत्या की धमकी दी और उन पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनके माता-पिता को गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। यश ने बताया कि फिर एक दिन अचानक उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उसी युवती ने उनके खिलाफ गाजियाबाद में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ सोशल मीडिया पर की थी शिकायत
21 जून को एक युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए यश दयाल पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। युवती का कहना है कि यश ने 5 साल तक शादी का झांसा देकर उनके साथ संबंध बनाए और मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया। आरोप यह भी है कि जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब पीड़िता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसके बाद पुलिस ने यश को बयान देने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो 7 जुलाई की रात को यश के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यश दयाल के कई लड़कियों से संबंध का आरोप
पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वह यश को 2020 से जानती है और प्रयागराज में उनकी पहली मुलाकात हुई थी। वह कई बार यश के घर भी गई और यश का परिवार भी शादी का आश्वासन देता रहा। 2022 में जब यश गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे और टीम ने चैंपियनशिप जीती थी, तब वह यश के परिवार के साथ स्टेडियम में मौजूद थी। पीड़िता का आरोप है कि पिछले ढाई वर्षों में यश का व्यवहार पूरी तरह बदल गया और उन्होंने कई लड़कियों से संबंध बनाए। फिलहाल यह मामला जांच का विषय है। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- बुरे फंसे RCB के दिग्गज क्रिकेटर, यौन शोषण व कई लड़कियों से संबंध के मामले में FIR.. जानिए क्या है पूरा मसला?