Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jul 2025, 06:07 pm
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में खुदाई में खजाना मिला है। यहां भरेती गांव में पानी की पाइपलाइन की खोदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हुई खुदाई के दौरान जमीन से 11 सोने के सिक्के बरामद हुए। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में हलचल मच गई।
सोने के सिक्के मिलने की सूचना मिलते ही क्वार्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए गुरुवार रात करीब 10 बजे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। इसके साथ ही खुदाई का काम तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह खुदाई गांव वालों द्वारा पानी निकासी के लिए की जा रही थी, तभी सिक्के मिले। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र की निगरानी भी बढ़ा दी है। अब सिक्कों की जांच और उनकी प्राचीनता को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
फतेहपुर में बैंक लॉकर से 30 लाख के आभूषण गायब, मैनेजर पर एफआईआर
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील स्थित चौडगरा कस्बे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लॉकर से 30 लाख रुपये के आभूषण गायब होने का मामला चर्चा में है। यह मामला लॉकर नंबर 15 से जुड़ा है, जिसे शादीपुर निवासी रामऔतार सिंह ने 1982 में खुलवाया था। रामऔतार ने 2020 में लॉकर बंद करने के लिए बैंक में आवेदन दिया था, लेकिन इसके बाद वे कभी बैंक नहीं गए और 2024 में उनका निधन हो गया।
21 जुलाई 2024 को रामऔतार के पुत्र ब्रजराज सिंह सभी जरूरी कागजात और चाबी लेकर बैंक पहुंचे, लेकिन जब लॉकर खोला गया तो वह पहले से खुला मिला और उसमें रखे आभूषण नदारद थे। इस पर ब्रजराज ने थाना कल्यानपुर में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर तत्कालीन बैंक मैनेजर पंकज कुमार वर्मा के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया। वर्तमान में वह गोरखपुर में तैनात हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्तमान बैंक मैनेजर मोहम्मद आमिर ने बताया कि लॉकर बंद करने के दस्तावेज बैंक के पास उपलब्ध हैं, लेकिन गलती यह रही कि लॉकर बंद करते समय चाबी ग्राहक से वापस नहीं ली गई। इसी लापरवाही के कारण विवाद खड़ा हुआ है। स्टेट बैंक के रीजनल ऑफिसर हिमांशु प्रकाश भी इस मामले की जांच कर चुके हैं। अब पुलिस और बैंक अधिकारी मिलकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद के साथ वारदात! जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप