लखनऊ के थ्री स्टार होटल में आधी रात को जो हुआ, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jul 2025, 02:42 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक थ्री स्टार होटल में आधी रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में आपसी कहासुनी के बाद हुई। आइये पूरा मामला जानते हैं।

लखनऊ के विकल्प खंड स्थित एक होटल में सोमवार देर रात एक होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब होटल में ठहरी युवती से मिलने उसका बॉयफ्रेंड पहुंचा और आपसी कहासुनी के बाद अचानक फायरिंग कर दी। हमले में होटलकर्मी दिवाकर यादव को गोली लग गई। घटना के बाद उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक और होटल में ठहरी युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर निवासी 20 वर्षीय दिवाकर यादव होटल ईशान इन में काम करता था। यह होटल बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा और उदय सेन यादव की पार्टनरशिप में चलता है। होटल में गोरखपुर निवासी युवती खुशी 16 जुलाई से रुकी थी। सोमवार की रात करीब साढ़े 12 से 1 बजे के बीच होटल में पार्टनर देवेंद्र मिश्रा, शुभम शर्मा, कर्मचारी राहुल और उदय प्रताप सिंह बाहर खड़े थे। उसी समय युवती नशे की हालत में फोन पर बात करते हुए होटल से बाहर निकली। तभी उसका बॉयफ्रेंड आकाश तिवारी उसे लेने आया और दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। इसी दौरान आकाश ने अचानक पिस्तौल निकाली और तीन राउंड फायरिंग कर दी।


इस दौरान एक गोली सीधे दिवाकर के गले में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आकाश मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। दिवाकर को तुरंत लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छानबीन कर आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। वह अयोध्या के गोसाईंगंज का निवासी है और लखनऊ के मटियारी स्थित कांतिपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।


पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती ने खुद आकाश को कॉल कर होटल बुलाया था और वह भी नशे में था। युवती इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है। उधर दिवाकर के परिवार वाले लखनऊ पहुंच गए हैं। छोटे भाई प्रभाकर ने बताया कि दिवाकर चार महीने पहले ही बुआ के बेटे उदय सेन के साथ लखनऊ आया था। पिता सतीश कुमार यादव ने बताया कि दिवाकर ने घर पर ड्राइवर की नौकरी करने की बात कही थी, लेकिन उन्हें होटल में काम करने की जानकारी नहीं थी।


यह भी पढ़ें- एक और विमान हादसा, मौत का मंजर! तस्वीरें देख हिल जाएंगे आप

advertisement image