एक और विमान हादसा, मौत का मंजर! तस्वीरें देख हिल जाएंगे आप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jul 2025, 11:11 am
news-banner
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में 27 लोगों की जान चली गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। आइये पूरा अपडेट जानते हैं।

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अब एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां राजधानी ढाका में सोमवार को वायुसेना का एक ट्रेनर विमान F-7BGI माइलस्टोन एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ और इसमें 27 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 25 छात्र, एक शिक्षक और विमान के पायलट शामिल हैं। इस भयावह हादसे में 171 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 78 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।


सेना ने की हादसे की पुष्टि

बांग्लादेशी सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आई थी। पायलट ने अंतिम समय तक विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और विमान स्कूल भवन से टकरा गया। हादसे के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र मौजूद थे। इससे जान-माल की बड़ी क्षति हुई। पायलट की पहचान फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम के रूप में की गई है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए हादसे  पर दुख जताया है। वायुसेना ने इस त्रासदी की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।


हादसे से पूरे देश में शोक की लहर

इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के डॉ. सईदुर रहमान ने जानकारी दी कि अब तक 20 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आपबीती

हादसे के वक्त पास की इमारत में मौजूद छात्रों ने बताया कि प्लेन उनकी बिल्डिंग से टकराया और पास की इमारत के गेट के पास गिर गया, जिससे तुरंत आग लग गई। माइलस्टोन स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो चचेरे भाई घटना के समय स्कूल के पास थे। उनके माता-पिता बार-बार फोन पर रोते नजर आए। फायर सर्विस के अनुसार हादसा दोपहर 1:18 बजे हुआ और उनकी पहली यूनिट 1:22 बजे मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य में उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कूर्मिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल के आठ फायर स्टेशनों की टीमें जुटीं। मौके पर पहुंचकर उन्होंने आग पर काबू पाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में तेजी दिखाई। पूरा इलाका हादसे के बाद दहशत और अफरा-तफरी से भर गया।

यह भी पढ़ें- अगर एयर इंडिया मान लेता ये सलाह तो टल सकता था हादसा, लापरवाही की खुली पोल!

advertisement image