बारिश का कहर! उफनते नाले में बही बच्ची, फिर जो हुआ

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jul 2025, 06:37 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के इटावा से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक बच्ची बारिश में खेलते समय उफनते नाले में बह गई। इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। बच्ची की तलाश जारी है, लेकिन अभी वह नहीं मिल सकी है।

बारिश के दौरान उफनते नाले में बही बच्ची
इटावा शहर के कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला मोहल्ले में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रही 7 वर्षीय बच्ची अनम नाले में बह गई। अनम, ऑटो चालक मुस्तफा की बेटी थी। वह बारिश के दौरान पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने बाहर गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह उफनते नाले में गिर गई। तेज बहाव में कुछ ही क्षणों में वह आंखों से ओझल हो गई। बच्चों के शोर मचाने पर मोहल्लेवालों और परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और नगर पालिका समेत आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कोतवाल यशवंत सिंह ने बताया कि यमुना नदी तक तलाश की जा चुकी है, लेकिन बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। पानी का बहाव बहुत तेज है। इसलिए खोजबीन में कठिनाई हो रही है। मोहल्लेवासी भी प्रशासन के साथ मिलकर बच्ची की तलाश में जुटे हैं, लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिली है।


इलाहाबाद हाईकोर्ट की बिल्डिंग में भरा पानी, दो माह पहले CJI और सीएम ने किया था उद्घाटन

प्रयागराज में हुई मूसलाधार बारिश ने स्मार्ट सिटी की सच्चाई सामने ला दी है। हाईकोर्ट की नई बहुमंजिला इमारत का दो महीने पहले ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था। अब उसी बिल्डिंग में बारिश का पानी घुस गया है। इससे भवन की गुणवत्ता और निर्माण व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बारिश ने शहर की अव्यवस्था की भी पोल खोल दी है। नगर निगम कार्यालय के सामने थाना सिविल लाइंस के प्रवेश द्वार पर जलभराव हो गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के पोलो ग्राउंड मस्जिद के पास एक पेड़ गिरने से अधिवक्ताओं की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। बारिश ने मोहल्लों की सीवर व्यवस्था की भी हालत खराब कर दी है। नालों के जाम होने से सड़कों पर पानी भर गया और नाले छोटी नदियों में तब्दील हो गए। नगर निगम की तैयारियों की यह स्थिति पहली बारिश में ही उजागर हो गई।

70 वर्षीय महिला का मिला संदिग्ध शव

मऊ जिले की नवीन सब्जी मंडी में 70 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला की पहचान ख्वाजा जहांपुर निवासी के रूप में हुई है। उसके गले में रस्सी का टुकड़ा मिला है, जिससे बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।


यह भी पढ़ें- खुदाई में निकला खजाना, सोने के सिक्कों का लगा ढेर और फिर..

advertisement image