मदरसे में छात्रों के साथ काली करतूत, मौलाना के फोन में मिले 40 अश्लील वीडियो..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jun 2025, 04:42 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक मदरसे का मौलाना अपने ही छात्रों के साथ गंदे काम करते पकड़ा गया है। उसके मोबाइल से 40 अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं।

बरेली पुलिस ने बकरीद के दिन गांधी उद्यान में विशेष समुदाय की युवतियों का वीडियो बनाकर उनसे अभद्रता के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस मौलाना नबी हसन को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हैदरी दल से जुड़ा है। वह इस ग्रुप का पदाधिकारी बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी नबी हसन एक मदरसे में पढ़ाता है और वहां के छात्रों के साथ यौन शोषण कर रहा था। मौलाना के मोबाइल से इसका खुलासा हुआ है। उसके मोबाइन फोन में 40 से अधिक अश्लील वीडियो मिले हैं। इनमें वह मदरसे के छात्रों के साथ गलत हरकत करता दिख रहा है। यह वीडियो उसने खुद बनाए हैं। फरीदपुर से गिरफ्तार कर एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है। इस मामले में मौलाना के खिलाफ दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।


दोस्त के फोन से बनाई फर्जी इंस्टा आईडी

एसपी दक्षिणी ने बताया कि फरीदपुर के गांव पिपरथरा का रहने वाला नबी हसन, शाहजहांपुर के एक मदरसे में दीन ए तालीम हासिल कर रहा था और उसे हैदरी दल का एक पदाधिकारी बताया जा रहा है। उसने मदरसे में अपने साथ पढ़ने वाले सीतापुर के ककराही लहरपुर निवासी छात्र जीशान का मोबाइल फोन चुपके से ले लिया। इसके बाद उसने जीशान के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अपने फोन पर एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इतना ही नहीं उसने 'हैदरी दल 25' नाम से एक ग्रुप भी बनाया और उसमें भड़काऊ, उन्मादी और अश्लीलता भरे वीडियो पोस्ट करने लगा।

पुलिस ने इस इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर सबसे पहले जीशान को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ में पता चला कि जीशान के नंबर से आईडी बनाकर नबी हसन ही यह सब कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नबी हसन को बीसलपुर रोड पर धर्मकांटे के पास साठा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हैदरी दल के नाम पर चल रही इन सभी अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। जीशान ने ही सोमवार रात फरीदपुर थाने पहुंचकर आरोपी नबी हसन के खिलाफ औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मौलाना के फोन में मिले अश्लील वीडियो
पुलिस ने जब नबी हसन के मोबाइल फोन की गहन जांच की तो उसमें करीब 40 अश्लील वीडियो मिले। इनमें से अधिकांश वीडियो नबी हसन ने खुद ही बनाए थे। कई वीडियो में एक 13 वर्षीय किशोर भी दिखाई दिया, जिसके साथ नबी हसन गलत हरकतें करते हुए वीडियो बना रहा था। पुलिस ने तुरंत मदरसे जाकर जांच की, जहां उन्हें शाहजहांपुर जिले का वह किशोर मिल गया। किशोर ने बताया कि नबी हसन काफी समय से उसके साथ ये सब कर रहा था। वह उसे कई बार फरीदपुर स्थित अपने घर भी ले गया था और वहां भी उसके साथ ऐसी हरकतें करता था। उसने बताया कि नबी हसन उसके अश्लील वीडियो बनाता था और किसी को भी बताने पर वीडियो वायरल करने या उसे जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने किशोर के पिता को भी थाने बुलाया और उनकी ओर से भी नबी हसन के खिलाफ फरीदपुर थाने में एक और रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नबी हसन को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने अंत में बताया कि हैदरी दल से जुड़ा नबी हसन अपने ही मदरसे में पढ़ने वाले 13 साल के किशोर का काफी समय से यौन उत्पीड़न कर रहा था। वह इस कुकृत्य के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहा था। इसके लिए उसने अपने ही दोस्त के नंबर से एक आईडी बना रखी थी। उसके खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- 12वीं में पढ़ने वाले बेटे ने मां के साथ किया भयानक कांड! मामला जानकर हिल जाएंगे आप

advertisement image