मोहर्रम पर बड़ी कार्रवाई, राजा भैया के पिता को पुलिस ने..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jul 2025, 01:57 pm
news-banner
राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। यहां पुलिस ने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम कुंडा के आदेश पर की गई है। इसके तहत भदरी महल गेट पर नोटिस चस्पा किया गया और महल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है। इसके अलावा जिले में 1000 से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। यह कदम मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की मंशा से उठाया गया है।


हाउस अरेस्ट करने के पीछे यह है कहानी
राजा भैया के पिता को हाउस अरेस्ट करने के पीछे एक अलग ही कहानी है। दरअसल विवाद की शुरुआत साल 2012 से हुई थी, जब शेखपुर गांव में सड़क किनारे एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने वहां हनुमान मंदिर बनवाया। इसके बाद राजा उदय प्रताप सिंह द्वारा मोहर्रम की दसवीं को हनुमान पाठ और भंडारे का आयोजन किया। शुरुआत में साल 2013 और 2014 में मोहर्रम और भंडारे दोनों आयोजन एक साथ हुए, लेकिन 2015 में मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताते हुए ताजिया उठाने से इनकार कर दिया। इससे तनाव बढ़ गया और प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए अगले दिन ताजिया को दफन कराया। 2016 में प्रशासन ने भंडारे की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे राजा उदय प्रताप सिंह और प्रशासन के बीच टकराव और गहरा हो गया। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां अदालत ने निर्णय का अधिकार जिलाधिकारी को विवेकानुसार देने का निर्देश दिया। तब से लेकर अब तक राजा उदय प्रताप सिंह को 8 बार हाउस अरेस्ट किया जा चुका है। इस बार भी मोहर्रम से ठीक एक दिन पहले उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है और पाबंद करने की कार्रवाई दोहराई गई है।


राजा उदय प्रताप के समर्थकों में गुस्सा

एसपी प्रतापगढ़ ने कहा कि यह कार्रवाई सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए की गई है। दूसरी ओर राजा उदय प्रताप सिंह के समर्थकों में प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर गुस्सा है। उनका आरोप है कि हर साल सिर्फ भंडारे के आयोजन को लेकर एकतरफा कार्रवाई की जाती है। शेखपुर गांव में इस बार भी पुलिस और पीएसी बल की भारी तैनाती की गई है। प्रशासन की कोशिश है कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक और बिना किसी विवाद के सम्पन्न हो सके।


यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में ये कैसा सुलूक? हिंदू समर्थकों ने पैंट उतरवाकर..

advertisement image