Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jun 2025, 06:22 pm
बदायूं जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां भाजपा के एक स्थानीय नेता को सपाइयों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता सैलून में बाल कटवा रहे थे, तभी सपा से जुड़े कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर खींचा और उन्हें जबरन सैलून से बाहर निकाला। फिर उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने सिर्फ पीटा ही नहीं, बल्कि उन्हें जमीन पर गिराकर लगभग 20 मीटर तक घसीटा भी और उनके सिर को सड़क पर पटक दिया। गला दबाकर जान से मारने की भी आरोप है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।
यह घटना बदायूं की कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोली की है। पीड़ित भाजपा नेता चेतेनंद्र गांव में पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि घटना 21 जून की है। उस दिन गांव में योग दिवस के अवसर पर भाजपा की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने भाजपा की रीति-नीति को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया था। इसी बात से नाराज होकर सपा से जुड़े कुछ दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। चेतेनंद्र ने आरोप लगाया कि भूरे, ब्रजपाल और सुनील नाम के तीन स्थानीय सपा समर्थकों ने सैलून में घुसकर उन्हें पीटा है।
बीजेपी नेता को सरेआम पीटा, सड़क पर घसीटा
चेतेनंद्र ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो तीनों ने उन्हें दुकान से खींचते हुए बाहर निकाला और सड़क पर घसीटा। उन्होंने खुद को बचाने के लिए हाथ जोड़कर मिन्नतें कीं, लेकिन हमलावर नहीं माने। उन्होंने बताया कि गिरने के बाद उनमें से एक ने उनका पैर पकड़कर उन्हें सड़क पर घसीटा। कुछ स्थानीय लोगों ने बीच में आकर मदद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमका दिया। बाद में जब भीड़ बढ़ी, तब जाकर किसी तरह उन्हें हमलावरों से छुड़ाया जा सका। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर उनका मोबाइल और पर्स भी छीन ले गए।
मारपीट का वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमले की पूरी घटना कैद है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तीन लोग सैलून में घुसते हैं, भाजपा नेता को धमकाते हैं, फिर बाहर खींचते हैं और सड़क पर बेरहमी से पीटते हैं। वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि हमलावर लगातार घूंसे मारते हैं और भाजपा नेता को सड़क पर घसीटते हैं।
पुलिस ने नहीं लिया ठोस एक्शन
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी और एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। इस पर सवाल उठते हुए भाजपा नेता ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। मामले पर सीओ संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के लिए बोल दी ऐसी बात! हजम नहीं होगी..