25 जुलाई, UP की 10 बड़ी ख़बरें, मस्जिद में बैठक पर बवाल! अयोध्या में मानवता शर्मसार

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jul 2025, 08:00 pm
news-banner
यूपी की राजनीति में बयानबाज़ी से लेकर मंदिर विवाद, साइबर ठगी, दहेज हत्या, अयोध्या शर्मसार कांड और गैंगस्टर अफशा अंसारी पर शिकंजा, 10 बड़ी खबरों।

1- UP की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, क्योंकि इस बार BJP के ही दमदार चेहरे, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। वारसी वीडियो में खुलेआम कहते दिख रहे हैं कि आपको ब्राह्मणों की रक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन आप तो सुरक्षा दे ही नहीं पा रहे। ये सुनते ही ब्रजेश पाठक ने फोन काट दिया। अब इस वीडियो ने यूपी बीजेपी में खलबली मचा दी है क्योंकि अनिल शुक्ला बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति हैं।


2- सावन के महीने में योगी ने शिवभक्तों की एक और मुराद पूरी कर दी। दरअसल काशी के मदनपुरा इलाके में बने 300 साल पुराने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के कपाट 40 साल बाद खोल दिए गए हैं, योगी की पहल पर ये ऐतिहासिक कदम उठाया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर लंबे समय से मुस्लिम परिवार के कब्जे में था, जिसे जनवरी 2025 में प्रशासन ने मुक्त कराया था। आज पहली बार यहां जलाभिषेक, शंखनाद और डमरू की गूंज के साथ पूजा शुरू हुई। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ये फैसला सौहार्द का प्रतीक बना है और शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला है।


3- अखिलेश यादव की मस्जिद मीटिंग पर मौलाना भड़क उठे हैं और माफी की मांग की है, दरअसल संसद के पास मस्जिद में अखिलेश की कथित मीटिंग पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी भड़क उठे हैं। उन्होंने इसे मस्जिद की पवित्रता के खिलाफ बताया और कहा कि हिंदू नेताओं का मस्जिद जाना इस्लाम में पाप है। डिंपल यादव पर तोहमत लगाते हुए मौलाना ने कहा ना सिर ढका, ना लिबास का ख्याल रखा। मुस्लिम कौम की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, डिंपल को माफी मांगनी चाहिए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश को नमाजवादी कहकर तंज कसा है। अब ये मुद्दा सियासत की आंधी बन गया है।


4- नोएडा में एक और साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सेक्टर-36 में रहने वाले एक प्रोफेसर को शेयर मार्केट में 25-30 परसेंट मुनाफे का झांसा देकर 2 करोड़ 89 लाख रुपये ठग लिए गए। दावा है कि व्हाट्सऐप पर एक महिला ने फर्जी कंपनी की फंड मैनेजर बनकर संपर्क किया, ऐप पर नकली प्रॉफिट दिखाकर भरोसा बनाया और प्रोफेसर से बार-बार पैसे डलवाए। रकम वापस मांगने पर टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे गए, ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, अब पुलिस जांच में जुटी है। नोएडा से नाऊ यूपी के लिए साजिद की रिपोर्ट।


5- इन दिनों योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा बिजली विभाग के अफसरों से बेहद नाराज है, और इस बार फिर उन्होंने मंच से चेतावनी दी कि जो अधिकारी गड़बड़ी करेंगे, उनके खिलाफ अब सीधे कार्रवाई होगी कोई बचाने नहीं आएगा। शर्मा ने कहा कि अब समझाने का वक्त खत्म हो गया है, अगर जरूरत पड़ी तो राम की तरह तीर छोड़ दूंगा उन्होंने जनता से भी अपील की आप हमारी आंख-कान बनिए और गड़बड़ी बताइए, हम सख्ती से सुधार लाएंगे।


6- अयोध्या में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किशुन दासपुर इलाके में कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा से लाकर सड़क किनारे लावारिस हालत में फेंक गए। ये शर्मनाक हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की हालत बेहद नाजुक थी, फिर भी परिजनों ने उसे बेसहारा छोड़ दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है और कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।


7- गाजियाबाद में लुटेरों ने पुलिस को ओपन चैलेंज दिया है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए है, दरअसल गाजियाबाद के बृज विहार में मानसी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े दो हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। दोनों ने स्विग्गी-ब्लिंकिट की टीशर्ट पहन रखी थी और गहनों को बैग में भरने लगे। विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर धमकाया, इसके बाद बदमाश 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 कैश लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 


8- इस बीच गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफ्शा अंसारी और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अफ्शा के साथी रविंद्र नारायण सिंह की 60 लाख की संपत्ति ज़ब्त कर ली गई। बताया जा रहा है कि ये जमीन अपराध से कमाए पैसों से खरीदी गई थी। अफ्शा पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज है। रविंद्र अफ्शा की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन का पार्टनर था और उन पर पांच केस पहले से दर्ज हैं। आरोप है कि दोनों ने 2.5 करोड़ रुपए छिपाए। अब पुलिस लगातार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।


9- इस बीच नोएडा सेक्टर 74 की IVY काउंटी सोसायटी में IT इंजीनियर महिला दीपिका का शव संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, दीपिका ने फँदे से झूलकर जान दी। लेकिन मृतका के परिवार ने पति, सास-ससुर समेत चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. हालांकि भाई की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


10- कानपुर में सोशल मीडिया ब्लॉगर पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़क को रोमांस का अड्डा बना दिया। चलती बाइक पर स्टंट, बिना हेलमेट, ट्रैफिक लाइट तोड़कर नियमों का मज़ाक बनाया। कई चौराहों पर माहौल बिगाड़ चुके ये ब्लॉगर पुलिस कमिश्नरेट तक से नहीं डरते। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इनके इस गैरजिम्मेदाराना हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है।


यह भी पढ़ें- मौलाना तौकीर रजा को सताया डर? बोले- छांगुर की तरह मुझे भी..

advertisement image