Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Jul 2025, 07:34 pm
उत्तर प्रदेश अब सिर्फ कृषि नहीं, व्यापार और निवेश का नया केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है। योगी सरकार सितंबर 2025 में ग्रेटर नोएडा में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) का आयोजन कर रही है, जो राज्य को ग्लोबल बिज़नेस हब में तब्दील करने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है। इस मेगा इवेंट में 7,000 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी तय मानी जा रही है, जिसमें MSMEs, स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी, हैंडीक्राफ्ट और इंडस्ट्रियल सेक्टर शामिल होंगे। अनुमान है कि एक लाख से अधिक B2B मीटिंग्स होंगी। ODOP, खादी, हथकरघा और फूड प्रोसेसिंग जैसे सेक्टर इस शो में वैश्विक निवेशकों के सामने अपनी ताकत दिखाएंगे।
दिल्ली में आयोजित रोडशो में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह महज एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि "यूपी की शक्ति और विजन का डेमो" है। शो में कनाडा, ऑस्ट्रिया, सिंगापुर, वियतनाम जैसे कई देशों के प्रतिनिधि विशेष रुचि दिखा रहे हैं। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा, “UP अब खपत नहीं, उत्पादन और निर्यात का इंजन बन रहा है। यह आयोजन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने और उन्हें इन्वेस्टमेंट व मार्केट एक्सेस देने का काम करेगा।” UPITS-2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में होगा। यूपी के युवाओं, कारोबारियों और शिल्पकारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है खुद को दुनिया के सामने साबित करने का।
UPITS-2025 को योगी सरकार आयोजित करा रही है, जो ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यापारिक महाकुंभ है। इसका आयोजन तीसरी बार हो रहा है पहली बार 2023, फिर 2024 और अब 2025 में और हर बार ये आयोजन पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच रहा है। इस बार भी उम्मीद है कि देश-विदेश के लाखों कारोबारी, इन्वेस्टर यहां जुटेंगे। बताया जा रहा है कि पांच दिन तक चलने वाले इस महायोजन में उत्तर प्रदेश की पारंपरिक ताकत वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट, खादी, हस्तशिल्प, हथकरघा और आधुनिक उद्योग जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और MSME की पूरी झलक दुनिया के सामने पेश होगी।
आपको बता दें इस मेगा इवेंट को लेकर हाल ही में राजधानी दिल्ली में भव्य रोडशो का आयोजन किया गया। इसमें यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, प्रमुख सचिव आलोक कुमार, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के डॉ. राकेश कुमार, और FIEO के CEO डॉ. अजय सहाय जैसे तमाम दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान विदेशों के दूतावासों के प्रतिनिधि, कारोबारी समूहों के प्रमुख और अलग-अलग इंडस्ट्री के जानकार भी मौजूद रहे। ऑस्ट्रिया, कनाडा, सिंगापुर, वियतनाम और नॉर्वे जैसे देशों के प्रतिनिधि इसमें खास दिलचस्पी दिखाते नजर आए। ऐसी खबर बताई गई है।
यह भी पढ़ें- Explainer: स्कूल मर्जर पर बढ़ा विवाद, क्या मुख्यमंत्री वापस लेंगे फैसला?