Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jun 2025, 04:14 pm
सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सरकन थाना क्षेत्र के देवतापुर गांव निवासी बबलू (35) पुत्र अशर्फी के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले बबलू ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने मामले को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में बबलू ने बताया कि उस पर एक युवक की पत्नी किसी अन्य युवक के साथ भगाने के आरोप लगे हैं। उसने कहा इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। उसे फंसाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गांव के ही सतीश पुत्र रामअवतार की पत्नी एक दिन पहले गांव से किसी अन्य युवक के साथ फरार हो गई थी। इस मामले को लेकर सतीश ने सकरन थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बबलू का नाम भी शामिल किया था। एफआईआर में नाम आने के बाद से ही बबलू तनाव में था और खुद को बेवजह इस मामले में फंसाए जाने को लेकर बेहद परेशान था। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने यह कदम उठा लिया। घटना से पहले उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला था। इसमें उसने अपनी पीड़ा बयां की है। उसका कहना है कि उस पर लगे आरोप सरासर गलत हैं और इन आरोपों के बाद वह काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहा है।
बबलू के परिजनों का कहना है कि वह पूरी तरह निर्दोष था और सिर्फ झूठे आरोपों की वजह से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई। उन्होंने यह भी बताया कि बबलू इस घटना के बाद काफी चुपचाप और तनाव में रहने लगा था। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रख लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि इस आत्महत्या के पीछे कौन जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें- शादी के 10 दिन बाद दुल्हन ने किया ऐसा काम, दूल्हा भी रह गया दंग!