VIDEO: चलती बाइक के ऊपर खड़ा हो गया शख्स, फिर जो हुआ! स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jul 2025, 01:17 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने चलती बाइक का ऐसा स्टंट किया कि हर कोई अचंभित हो रहा है। आइये पूरा मामला जानते हैं और इसका वीडियो खबर में देखते हैं।

मऊ जनपद में चलती बाइक पर एक किशोर की स्टंटबाजी का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बारिश के दौरान का है। इसमें एक युवक स्टेट हाईवे की व्यस्ततम सड़क पर बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है। उसके दोनों कानों में ईयरफोन लगे हैं और एक हाथ में मोबाइल फोन है। वह बिना किसी सुरक्षा के बाइक के ऊपर खड़ा होकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है। इस खतरनाक हरकत को देखकर कुछ राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई है और युवक को हिरासत में ले लिया।




बाइक के नंबर प्लेट से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार पर बाइक की नंबर प्लेट से युवक की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई और यहां पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि वह किशोर कक्षा दसवीं का छात्र है और नाबालिग है। पुलिस ने उसके माता-पिता को थाने बुलाया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की खतरनाक हरकत दोबारा न दोहराए। नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया, लेकिन बाइक को सीज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक के पास बाइक के वैध कागजात भी नहीं थे और वह बिना अनुमति के वाहन चला रहा था। इसी वजह से बाइक सीज कर दी गई है।


वीडियो वारयल होने पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और किशोर की पहचान की। वह ताजोपुर जोहता गांव का निवासी अनूप यादव है। इस पूरे मामले में पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि स्टंटबाजी या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह किशोर हो या वयस्क, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और ऐसी हरकतों से सभी की जान को खतरा होता है।


पुलिस ने दी सख्त हिदायत

यह घटना मऊ के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के महासो मोड़ के पास स्टेट हाईवे की है। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि यह स्टंट आरोपी लड़के के साथ अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता था। उन्होंने कहा कि आरोपी के माता पिता को बुलाया गया था। उसके भविष्य को देखते हुए सख्त हिदायत देते हुए उसे छोड़ दिया गया है। यह कहा गया है कि आगे इस तरह की हरकत पर कार्रवाई की जाएगी। कागजात न होने के कारण उसकी बाइक सीज कर दी गई है। 


यह भी पढ़ें- पीलीभीत में आदमखोर बाघ, दो घंटे में तीन लोगों पर अटैक! मौत से खौफ

advertisement image